todaybhaskar.com
desk| जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ जाने वाले गुजराती यात्रियों के सभी रिकार्ड और टूर के दौरान किसी भी स्थान पर उन्हें ट्रैक करने, इमरजेंसी में वैकल्पिक या राहत-बचाव के लिए नियमित व्यवस्था करने की राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय द्वारा बैठक बुलाकर इस पर चर्चा की जा रही है। सोमवार काे अनंतनाग में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रियों की जानकारी इकट्ठा करने में सरकार को काफी परेशानी हुई। वर्ष 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ में गुजराती यात्री फंसे थे तब भी जानकारी इकट्ठा करने में काफी परेशानी हुई थी।
– उस दौरान सभी टूर ऑपरेटरों को यात्रियों का नाम-पता और गाड़ी नंबर कलेक्टर आफिस में रजिस्ट्रेशन कराने की सूचना दी गई थी। परंतु इस नियम का पालन नहीं किया गया। अमरनाथ जाने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विशेष व्यवस्था करने पर सरकार विचार कर रही है।
– ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर, रेलवे और एयर एजेंसी के साथ संकलन करके जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ जाने वाले यात्रियों की पूरी जानकारी पुलिस के पास होने की व्यवस्था जल्द की जाएगी।
अनंतनाग में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक, पुलिस को सतर्क रहने का आदेश
– अनंतनाग में आतंकी हमला होने के बाद प्रदेश में सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्रालय की बैठक हुई। जिसमें मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा और पुलिस अधीक्षक गीता जौहरी भी मौजूद थे। अमरनाथ यात्रा के दौरान गुजरात के यात्रियों की मौत होने के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था न बिगड़ने पाए इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। अहमदाबाद के संवेदनशील दरियापुर, गोमती पुर, रखियाल सहित कई इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। मंगलवार को शहर के कई इलाकों में पाकिस्तान का झंडा जलाने के साथ प्रदर्शन किया गया। पुलिस की सतर्कता से शांति व्यवस्था बनी रही।
अहमदाबाद में पुतला दहन कर हमले का किया विरोध
अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी कर पुतला दहन किया। अहमदाबाद में लाल दरवाजा के पास विधायक गयासुद्दीन शेख सहित मुसलमान नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि देकर विरोध किया। अहमदाबाद के मेयर गौतम शाह ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के कारण हेरिटेज सिटी महोत्सव स्थगित कर दिया गया है