-डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने घेरने की कोशिश कर रहे पार्टी पार्षदों को दिखाया आईना
-बोल, आप मेरे खिलाफ झण्डा उठाकर कार्यवाही न करें
यशवी गोयल
फरीदाबाद। नगर निगम में सदन की पहली बैठक का आयोजन केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व महापौर सुमन बाला की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस बैठक में भाजपा के ही पार्षदों ने जब अपने ही डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग को घेरना शुरू कर दिया तो गर्ग ने भी ऐसा जवाब दिया कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। गर्ग ने कहा कि आप लोग मेरे खिलाफ झण्डा उठाकर कार्रवाई न करें। जिसके बाद ही उन्हें थोड़ी राहत मिल सकी।
आज सदन की बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के आदेश दिए। शहर में अधिकारियों व पार्षदों को तालमेल बनाने के लिए कहा। साथ ही सभी पार्षदों को गुर्जर ने दो करोड की राशि देने का भी वायदा किया। उन्होंने सदन की बैठक में सभी वार्ड में सीवरेज व गंदगी को लेकर मुद्दा उठाया। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी का भी मुद्दा उठाया। गुर्जर ने यह भी कहा कि कही पर भी कोई भी विकास कार्य होता है तो वहां के स्थानीय पार्षद, एमएलए और सांसद को भी सूचना दी जानी चाहिए। यह अलग बात है कि वह किन्हीं कारणों से मौजूद न रहें। इस पर पार्षद धनेश अदलक्खा ने कहा कि मेरे वार्ड में कल विकास कार्यो का उद्घाटन डिप्टी मेयर ने कर दिया और मुझे पता नहीं चला। या तो डिप्टी मेयर माफी मांगें या सदन से इस्तीफा दें। डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे उद्योग मंत्री के कार्यालय से फोन आया कि विधानसभा में विकास कार्यो का उद्घाटन अमन गोयल करने जाएंगे, आप भी उनके साथ जाएं। तभी मैं वहां गया और मैंने कोई उद्घाटन नहीं किया। आप मेरे खिलाफ झण्डा उठाकर कार्यवाही न करें। जिसके बाद ही पार्षद शांत हुए।
वास्तव में मनमोहन गर्ग हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के करीबी होने के कारण डिप्टी मेयर चुने गए हैं। जबकि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर उनके स्थान पर पार्षद धनेश अदलक्खा को डिप्टी मेयर बनवाना चाहते थे। जिसकी भड़ास ही आज सदन में निकलते दिखी।