todaybhasakr.com
faridabad| अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक आवश्यक बैठक सराय स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कु. उमेश भाटी ने शिरकत की। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कुंवर उमेश भाटी का फूलो का बुके देकर स्वागत किया।
बैठक में पिछले दिनों फिल्म निर्देशक लीला भंसाली पर राजपूत समाज द्वारा किये गये मामले पर विचार विमर्श किया गया। जिस पर बोलते हुए कुवर उमेश भाटी ने कहा कि राजपूत समाज द्वारा किया गया यह कार्य पूरी तरह से सही है क्योकि कुछ फिल्म निर्देशक धन के लालच में हमारी संस्कृति एवं परम्पराओं को तोड़ मरोड कर पेश करते है जिससे समाज में गलत संदेश जाता है और इसका विरोध करना समाज के लोगों का एक सही निर्णय जिसका अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूरी तरह से समर्थन करती है।
कुंवर उमेश भाटी ने कहा कि राजपूत समाज का सदैव देश की अखण्डता व एकता को बनाये रखने में महत्व रहा है परंतु कुछ स्वार्थी लोग हमारी परम्पराओं को गलत तरीके से पेश करते हुए दूसरी जातियों में जहर घोलने का प्रयास करते है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका हमकर विरोध करेगे।
इस बैठक में जगबीर भदौरिया, गगन सिसौदिया, संजीव ठाकुर, दीप चौहान, श्याम सुंदर, सत्यभान चौहान, सुल्तान, विक्रम, लोकेश भदोरिया, कृष्ण पाल सिंह, रन्जय, हरिओम जदौन, पुष्पेन्द्र, रविन्द्र, डी पी सिंह, अवधेश भदौरिया सहित अन्य महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो केप्शन: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी का स्वागत करते हुए पदाधिकारीगण।