टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर 46 स्थित आयशर स्कूल में इंटरनेशनल स्कूल प्रोजेक्ट के तहत एक नाइट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कक्षा चौथी से लेकर दसवीं तक के 690 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चों ने नेचूरल डिजास्टर सहित कई अन्य ेिवषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कैंप के दौरान बच्चों को नेशनल जू एंव ओखला पक्षी विहार ले जाया गया वेव संबंधित जानकारियां हॉसिल की। कुछ बच्चों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर नेचूरल डिजास्टर की ड्रिल दिखाई गई। कैप के अगले दिन सुबह छह बजे सभी बच्चों को ऐरोबिक्स कराया गया।