todaybhaskar.com
faridabad। मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा आज अपने चुनावी मुद्दों से भटक रही है। चुनावों से पूर्व सीमा त्रिखा का भी बडख़ल झील मुख्य मुद्दा था और मेरा भी। मगर चुनाव जीतने के साथ ही वो अपने चुनावी वायदों को भूल चुकी है।
आज जहां जरूरत है बडख़ल झील को पानी से भरने की, उसके सौंदर्यकरण करने की, वहीं मुख्य संसदीय सचिव मेले का आयोजन कर रही हैं।
उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने अपने कार्यालय पर आयोजित प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि वो इस मेले का विरोध करेंगे और जब मुख्य संसदीय सचिव मेले का उद्घाटन करने जाएंगी तो वो हजारों लोगों के साथ इसका विरोध करेंगे। उन्होंने विधायिका पर आरोप लगाए कि मेले का आयोजन कर लोगों को मुख्य मुददे से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।
भाजपा सरकार विकास कार्यों पर ध्यान देने की बजाय कुछ न कुछ ऐसा करती रहती है, जिससे लोगों का ध्यान बंटा रहे। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने दो साल हो गए हैं, मगर आज तक भी विकास के नाम पर कुछ नहीं है। चुनावों से पूर्व बडख़ल झील को भरवाने की बात कर वोट ऐंठने वाली श्रीमती सीमा त्रिखा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं और फरीदाबाद की मुख्य ऐतिहासिक धरोहर बडख़ल झील का सर्वनाश करने पर तुली हैं। बडख़ल झील को भरने की तो बात दूर यहां पर साफ-सफाई, लाईटिंग की भी व्यवस्था नहीं है। पटरियां टूटी हुई हैं और पौधों की चारदीवारी के नाम पर बजट बनाकर पैसा ऐंठा जा रहा है, जिनका ध्यान रखने वाला भी कोई नहीं है। श्री भड़ाना ने कहा कि टूरिज्म विभाग के अधिकारी मुख्य संसदीय सचिव, टूरिज्म विभाग को खुश करने में लगे हुए हैं बस, मूलभूत सुविधाओं की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है, जिसकी वजह से टूरिज्म विभाग लगातार घाटे में जा रहा है। बडख़ल झील पर सुंदर पार्क को खत्म करके कृत्रिम झील के नाम पर लाखों रुपए का बजट बना दिया गया, जो आज किसी भी काम का नहीं है, उसमें गंदा पानी भरा हुआ होता है। इससे जहां आर्थिक नुकसान हुआ, वहीं बडख़ल झील की शोभा भी बिगड़ी है। धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि उड़ी हमले में शहीद हुए देश के सैनिकों से आज जहां हर देशवासी आहत है, वहीं प्रदेश की बीजेपी सरकार दीवाली मेला जैसे आयोजन कर रही है। आम आदमी पार्टी ने इस बार दीवाली न मनाने का फैसला किया है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता राजूद्दीन, सुनील ग्रोवर, गीता सैनी, विनोद भाटी एवं अशोक त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी नवीन जयहिंद 1 नवम्बर को हरियाणा दिवस के अवसर पर गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश एवं देशभर में गायों की दुर्दशा को लेकर गाय भेंट करेंगे।