टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी का जन्मदिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक सभा कर मनाया गया। इस सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बी.आर.ओझा ने की। सभा में इन्दिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
ओझा ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी ने अखण्ड भारत के लिए हर वर्ग को मजबूत किया और युवाओं को प्रोत्साहन किया। गरीबी हटाओ का नारा दिया।
उन्होंने कहा कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति अच्छी श्रद्धांजलि है।
सभा में विधायक ललित नागर, महापौर अशोक अरोड़ा, महासचिव रमेश शर्मा, बलजीत कौशिक, जिला महिला कांग्रेस की प्रधान सीमा जैन, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, बाबूलाल शर्मा, एस.एस.भड़ाना, रतिराम पाहट, हरजीत सिंह सेवक, नीरज मिगलानी, राहुल नागर, मधु सिंह, रोहताश, गोपीचंद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, रामनिवास राठी, रामजीलाल, विनोद विरमानी, राजेन्द्र शर्मा, पूनम प्रधान, रेनू चौहान, नीरज राणा, धर्मपाल चहल, ओमपाल सिंह, अब्दुल खान ठेकेदार, अशोक रावल सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।