todaybhaskar.com
faridabad| प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। यह बात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष किरण चौधरी ने यहां कही। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक को प्रेस कांफ्रेंस के लिए जिमखाना क्लब देने से इनकार कर दिया गया, जबकि वह बुकिंग की रसीद कटवा चुके थे और वह क्लब के सदस्य भी हैं।
पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने बताया कि उनके भाई बलजीत कौशिक आज नेता प्रतिपक्ष की प्रेस कांफं्रेस के लिए जिमखाना क्लब बुक कराने गए थे। उन्होंने इसकी रसीद भी कटवा ली गई। लेकिन अचानक जिमखाना अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस करने से मना कर दिया। इस बारे में अधिकारियों से पता चला है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विपक्ष के नेताओं को प्रेस कांफ्रेंस के लिए बुकिंग न देने का आदेश दिया है।
किरण चौधरी ने कहा कि यह हरकत करके भाजपा अपना असली चेहरा सामने ला रही है। स्मार्ट सिटी के नाम पर फरीदाबाद को गारबेज ग्राउंड बनाया जा रहा है, वहीं 75 घंटे में वाट्स अप करने पर सडक़ बनाने का दावा करने वाले मंत्री आज तक वाट्स अप नंबर तक जनता ढूंढ रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो रहा है और अब चैकिंग पीरियड शुरू हो चुका है। भाजपा को अब आटा दाल का भाव पता चल रहा है कि दावे करने में और काम करने में कितना अंतर है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा ने 155 वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी पूरा नहीं किया। पार्टी छोडक़र जाने वाले कांग्रेसियों द्वारा उन्हें भाजपा में आने के न्यौते के जवाब में नेत्री ने कहा कि मैं उनके जैसी दलबदलू नहीं हूं।
पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने कहा कि जिमखाना क्लब की बुकिंग कैंसल करवाकर भाजपा ने अपना औछापन दिखाया है। हम इसकी भत्र्सना करते हैं और मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बलजीत कौशिक, सचिव दिनेश चंदीला एडवोकेट, विकास चौधरी, राजेंद्र शर्मा, एसएन शर्मा, राकेश भड़ाना, ज्ञानचंद आहूजा, शालिनी मेहता आदि मौजूद थे।