नसबंदी पीड़ितों से मिले राहुल

नसबंदी पीड़ितों से मिले राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

टुडे भास्कर डॉट कॉम
बिलासपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ के बिलासपुर में नसबंदी से हुई मौतों के लिए लापरवाही ही नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का भी रोल होने का आरोप है। राहुल गांधी ने यहां पहुंचने के बाद पीड़ित परिवारों तथा बीमार महिलाओं से अस्पतालों में मिलने के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि सच्चाई यह है कि यह केवल लापरवाही का मामला नही है बल्कि इसके पीछे भ्रष्टाचार की अहम भूमिका है। इसमें नकली दवाओं की भी भूमिका है।
उन्होने घटना के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार का काम लोगों को सेवा देने का है और सही तरीके से अस्पताल चलाने का है। उन्होने आरोप लगाया कि नसबंदी कैंप सही ढंग से नही चलाए गए। राहुल ने कहा कि इस घटना से उन्हें भारी दुख हुआ है। घटना से प्रभावित लोगों की स्थिति बहुत खराब है। राहुल ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि घटना के बाद तथ्यों को छुपाया जा रहा है और मामले के सुबूतों को मिटाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY