todaybhaskar.com
faridabad| विधायक विपुल गोयल ने आज सेक्टर 12 में टाउन पार्क और इंडोर स्टेडियम का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हुडा के अधिकारियों को धीमी गति से चल रहे काम में तेजी लाने के आदेश दिए।
विधायक विपुल गोयल ने अधिकारियों से कहा कि टाउन पार्क और सेक्टर 12 में बनने वाला इंडोर स्टेडियम एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए इसके विकास कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही विधायक विपुल गोयल ने हुडा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टाउन पार्क और सेक्टर-12 में बनने वाले इंडोर स्टेडियम का काम जिस गति से चल रहा है वह संतोषजनक नहीं है। इसलिए इसमें तेजी लाई जाए।
विधायक विपुल गोयल ने अधिकारियों को टाउन पार्क में खुदी हुई जगाहों में तेज गति से मिट्टी भरकर उसे समतल करने, पार्क के चारों तरफ फुटपाथ बनाने, ओपन जिम खोलने , पेड़ो की ट्रिमिंग के लिए, पार्क के चारों कोनों में माउंट बनाने और हाइडेंट को रोज चालू करने के निर्देश दिए। जिससे पार्क में लगी घास तथा पेड़-पौधों को हर कोनों में पानी उपलब्ध हो सके , टाउन पार्क में लगे तिरंगे के आसपास सौंदर्यकरण के लिए फ्लावर और ग्रास लगाने , पार्क में एलईडी लाइट लगाने और साथ ही विशेषतौर पर टाउन पार्क की साफ-सफाई की ओर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक विपुल गोयल के साथ जोगी राम (XEN हॉर्टिकल्चर) , अशवनी गौड़ (XEN इलैक्ट्रिकल) , राजीव शर्मा (XEN सिविल ) , दिनेश सिंघला (एसडीओ) , रमेश कुमार (डीएसओ), सोम मल्होत्रा (पूर्व पार्षद) व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे ।
साथ ही विधायक विपुल गोयल ने सेक्टर 11बी में शहीद भगत सिंह पार्क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ किया । जिसकी लागत तकरीबन 6 लाख रूपए है । सबसे पहले तो विधायक विपुल गोयल का सेक्टर वासियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया । विधायक विपुल गोयल ने बताया कि 19 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 11 के सभी पार्कों का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। हमारा प्रयास है कि शहर के सभी पार्क सुंदर स्वच्छ बने रहे और लोगों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके लिए जन भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं,बच्चों, युवाओं बुजुर्गों की सुविधा के लिए इस पार्क का नवीनीकरण किया जा रहा है इस पार्क में नए झूले लगाने के साथ- साथ इंटरलॉकिंग टाइल्स, चार दीवारी फुटपाथ , पार्क की बाउंड्री आदि पार्क के नए सिरे से सौंदर्यीकरण करने का काम शुरू किया जा रहा है । इस पार्क के बेहतर ढंग से नवीनीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है ।