हॉमर्टन स्कूल ने मनाया क्रिसमस

हॉमर्टन स्कूल ने मनाया क्रिसमस
homerton grammar school
छात्रा को विजेता ट्राफी देते हुए संस्थापक कुलदीप सिंह व एस.डी. पराशर।

todaybhaskar.com
faridabad। सैक्टर-21 ए स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह के साथ छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस डे मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल के अध्यक्ष एस. डी. पराशर मौजूद थे। कक्षा-सात, आठ के छात्रों द्वारा स्वागत गान हुआ तो कक्षा नौ के बच्चों ने होली नाइट, साइलेंट नाइट के रोल और ज्वाय टू द वर्ल्ड कैरोल प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में हॉमर्टन ग्रामर में पूरे वर्ष चलने वाल एक्टीवीटी प्रतिस्पर्धा के लिए दी जाने वाली ट्रॉफी इस बार रमन हाऊस को दी गई। इस मौके पर ईषिका पाहुजा व रिया चंदीला व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY