बेटियों को बेहतर दर्जे की शिक्षा देना सराहनीय कदम:रामबिलास शर्मा

बेटियों को बेहतर दर्जे की शिक्षा देना सराहनीय कदम:रामबिलास शर्मा
ramvilas sharma
ठारूराम आर्य कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा का स्वागत करते हुए बच्चें

todaybhaskar.com
faridabad| आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के नीति सिद्धांत व संस्कार के अनुसार संचालित विद्यालयों द्वारा हमारे समाज की बेटियों को कम खर्च पर बेहतर दर्जे की शिक्षा देना अत्यंत सराहनीय कदम है, जिसके बल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी राष्ट्रव्यापी मुहिम की सफलता का रास्ता भी सुगम होता है। यह उद्गार हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज बल्लभगढ़ शहर की भीमसैन कालोनी स्थित ठारूराम आर्य कन्या उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए।
समारोह की अध्यक्षता हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने की। शिक्षा मंत्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यवसाय नहीं बल्कि एक मिशन है। हमारे समाज में बेटियों को भी बेटों की तरह समान शिक्षा के अवसर प्रदान करके सफलता के शिखर तक पहुंचाने की अत्यंत आवश्यकता है। भारत में पहली शताब्दी में ही चीन से आए यात्री वैनसांग और फाईयान ने भी हमारे देश की शिक्षा पद्धति व संस्कृत भाषा शैली की सराहना की थी, जिस पर आज भी पूरे देशवासी गर्व महसूस करते है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन व दैविक भाषा संस्कृत आज के युग में कंयूटर शिक्षा की सक्षम व संपूर्ण भाषा सिद्ध हो चुकी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को लेकर प्रदेश के लगभग सात हजार गांवों में दो लाख से भी अधिक लोगों के विचार व सुझाव एकत्रित करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी की वेब पोर्टल पर डाले जा चुके है। शिक्षा मंत्री ने इस स्कूल के उत्थान में आर्थिक सहयोग स्वरूप स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंनें स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया। समारोह को मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, टेकचंद शर्मा ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY