हरियाणा के डीजीपी शील मधुर ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का किया दौरा

हरियाणा के डीजीपी शील मधुर ने कोतवाली पुलिस स्टेशन का किया दौरा
subhash yadav
एनआईटी स्थित कोतवाली पुलिस स्टेशन में हरियाणा के डीजीपी शील मधुर व पुलिस आयुक्त सुभाष यादव

tobhaskar.com
faridabad। हरियाणा के डीजीपी शील मधुर ने प्रदेश में 7 बैस्ट पुलिस स्टेशन बनाने के लिये की जा रही पहल के दौरान आज फरीदाबाद के एनआईटी स्थित कोतवाली पुलिस स्टेशन का दौरा किया। दौरे के दौरान कोतवाली पुलिस स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने उनका सलामी के साथ स्वागत किया।
देश में चल रही स्मार्ट सिटी बनाने की पहल की तर्ज पर हरियाणा की पुलिस ने भी 21 जिलों में से सात जिलों को बैस्ट पुलिस स्टेशन बनाने का बीडा उठाया है जिसके तहत हरियाणा के डीजीपी शील मधुर ने आज फरीदाबाद के एनआईटी स्थित कोतवाली थाने का दौरा किया, क्योंकि 21 जिलों में से बैस्ट पुलिस स्टेशन बनने की लिस्ट में कोतवाली थाने का भी नाम उन सात पुलिस स्टेशनों में शुमार है। इसलिये डीजीपी ने कोतवाली थाने का निरीक्षण किया।
पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी शील मधुर ने बताया कि प्रदेश के 21 जिलों में से 7 पुलिस स्टेशनों को बैस्ट पुलिस स्टेशन बनाना है जिसके लिये उन्होंने कोतवाली थाने का निरीक्षण किया है उन्होंने देखा है कि थाने में किस प्रकार की सफाई व्यवस्था है पुलिस कर्मियों को लोगों के साथ कैसा वर्ताव है। थाने में पुलिस कर्मियों के पास सम्पूर्ण हथियार है या नहीं, और कागजी कार्य प्रणाली कैसी है। ये सब देखने के बाद पता लगा है कि लगभग सब कुछ ठीक है।
वहीं उन्होंने अपने दौरें के बारे में बताते हुए कहा कि बैस्ट पुलिस स्टेशन बनाने के लिये वो अब तक गुडगांव कुरूक्षेत्र और अम्बाला का निरीक्षण कर चुके हैं, और आज उन्होंने फरीदाबाद का दौरा किया है, अभी उन्हें 3 जिलों का और निरीक्षण करना है जिनमें पंचकुला, रोहतक और रेवाडी शामिल हैं। वहीं फरीदाबाद में पुलिस कर्मियों के पास पर्याप्त संसाधन न होने के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि जल्द ही इस बारे में वो जानकारी लेकर समान मुहैया करवायेंगे।

LEAVE A REPLY