मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया कैंसर जांच शिविर

मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया कैंसर जांच शिविर
Vimal Khandelwal
विधायक विपुल गोयल को स्मृति चिन्ह देते मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी

todaybhaskar.com
faridabad| मारवाड़ी युवा मंच ने  विधायक विपुल गोयल के सहयोग से आज सेक्टर- 16 स्थित भाजपा कार्यालय ( सागर सिनेमा ) पर मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर ( बस ) के माध्यम से   नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया । यह बस भारतवर्ष के सबी राज्यों में घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों की नि:शुल्क जांच करेगी और लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक भी करेगी।
आज आयोजित कैंप के दौरान अल्ट्रा मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस इस बस में करीबन 100 लोगों की विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे की मुह का कैंसर, गले का कैंसर, बैस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर  इत्यादि की जांच की गाई। इस मौके पर विधायक विपुल गोयल का मारवाड़ी युवा मंच से जुड़े सभी लोगों ने फूल मालाओं के साख भव्य स्वागत किया।
विधायक विपुल गोयल ने सबसे पहले तो मारवाड़ी युवा मंच के जज्बे की सराहना करते हुए समाज के युवा वर्ग  के लोगों से अपील की जिस प्रकार मारवाड़ी मंच के युवा कार्यकर्ता समाजहित के कार्यों का निष्पादन करते है उसी प्रकार अगर भारत के सभी युवा इन छोटे बड़े सामाजिक कार्यों को अपनी ज़िम्मेदारी समझ कर करने लगे तो महारे देश को विश्व का विकसित और खुशहाल देश बनने से कोई नहीं रोक सकता ।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रजित गुप्ता ने शिविर में उपस्थित समाज के सभी लोगों को अपनी शाखा के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए सभी से समाज सेवा के कार्यों में अपना – अपना यथा संभव योगदान देने का आग्रह किया । मौके पर मौजूद मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने विधायक विपुल गोयल को मारवाड़ी युवा मंच की देशभर में फैली 700 से अधिक शाखाओं के माध्यम से स्थायी प्रकल्प एंड डायलिसिस संटर का निर्माण करने की योजना बना रही है। यह स्थायी प्रकल्प कैंसर की प्राथिमक जांच और किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों को डालिसिस की सुविधा उलब्ध कराएगा । जीवन शैली से संबंधित बढ़ती हुई इन बिमारियों से हर परिवार का कोई न कोई सदस्य दुखी है , जिससे उस परिवार के सदस्यों को न केवल मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है बल्कि आर्थिक दृष्टीकोण से भी प्रभावित होते है । जिसके कारण उन सभी को अनेक समस्याओं से गुजरना पड़ता है । इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने इन सुविधाओं को लागत के आधार पर जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है । जिससे उनका आर्थिक उत्पीड़न कुछ कम हो जाए । इस मौके पर युवा मंच के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, विमल खंडेलवाल (शाखा सचिव ), अनिल जी जाजोदिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, रजित गुप्ता (शाखा ध्यक्ष) , निकुज गुप्ता (राष्ट्रीय सहसचिव ), संजीव जैन (राष्ट्रीय संयोजक कैंसर वैन ), वेद प्रकाश खंडेलवाल, कुलदीप सिंघल, मधुसुधन माटोलिया, संजीव केजरीवाल, हिमांशु शर्मा ( अधिवक्ता), ओपी गुप्ता, अनिरुद्ध गोयनका, हुल्लास गट्टानी, विनीत अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रविंद्र बैसला,  विजय शर्मा व अन्य मौजूद थे।

विधायक विपुल गोयल को स्मृति चिन्ह देते मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी

LEAVE A REPLY