टाप-टवैन्टी में शामिल होने  लिए आगे आए सोशल मीडिया- उपायुक्त

टाप-टवैन्टी में शामिल होने  लिए आगे आए सोशल मीडिया- उपायुक्त
dc amit agarwal
बैठक लेते उपायुक्त

todaybhaskar.com
faridabad।  फरीदाबाद को देश के टाप-टवैन्टी भावी स्मार्ट सिटीज में शामिल करवाने के सम्बन्ध में जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा किए जा रहे जन-जुड़ाव सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करने के उद्धेश्य से उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने आज यहां अपने कार्यालय के सभाकक्ष में सभी सम्बन्धित अधिकारियों तथा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा अधिकृत एजेन्सी के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत शहर के अधिक से अधिक लोगों के सुझाव एवं अभिव्यक्ति एकत्रित करना अत्यावश्यक है। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि सभी प्रकार की निर्धारित गतिविधियों एवं प्रयासों में फरीदाबाद शहर देश में सर्वोपरि रहे। इन प्रयासों के अन्तर्गत लोगों के बीच जाकर चर्चा करना, सुझाव-फार्म भरवा कर एकत्रित करना तथा लोगों द्वारा लिखे जा रहे निबन्धों को प्राप्त करना प्रमुख रूप से शामिल है। मौजूदा प्रचलन के अनुसार मोबाईल फोन पर एसएमएस, व्हाट्स एप्स तथा ई-मेल सुविधाओं के माध्यम से भी शहर के लोगों के सुझाव लिए जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि टाप-टवैन्टी अभियान में शहर के सभी औद्योगिक संगठन, शिक्षण संस्थान, आरडब्लयूएज, माल्स एवं व्यावसायिक संगठन आदि को शामिल करके सुझावों बारे उनकी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाए। डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों से लोगों के सुझाव-फार्म एवं निबन्ध एकत्रित करने बारे अब तक हासिल की गई उपलब्धि की जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को भी शहर में शत-प्रतिशत रूप में सफल बनाना अत्यावश्यक है। इस सम्बन्ध में अधिक से अधिक जन जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता है। सम्बन्धित अधिकारियों की देखरेख में सभी प्रकार की जन सुविधाएं सरकार की ओर से बेहतर ढंग से प्रदान की जाएं और लोग बिजली व जल संरक्षण तथा स्वच्छता कायम रखने जैसे कत्र्तव्यों का बखूबी पालन करें। फरीदाबाद को टाप-टवैन्टी स्मार्ट सिटीज में शामिल करवाने हेतु केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से नियुक्त अधिकृत एजेन्सी के प्रतिनिधियों संजीव अग्रवाल, वरूण कालरा व प्रियंका एवं अन्य कई विशेषज्ञों ने बैठक में प्रोजैक्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में नई वैबसाईट faridabad.co.in तैयार की गई है जिस पर कोई भी व्यक्ति फरीदाबाद किस रूप में स्मार्ट-सिटी बने  के सम्बन्ध में अपने सुझाव दे सकता है।

LEAVE A REPLY