-इस्माईलपुर में मोहर्रम पर निकाला गया ताजिया
todaybhaskar.com
faridabad| तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि मौला इमाम हुसैन सभी धर्माे का सम्मान करते थे और उन्होंने सदैव सच्चाई के रास्ते पर चलकर समाज को नई दिशा दी, इसलिए दुनियाभर के लोग मोहर्रम के अवसर पर ताजिये के रुप में उनको याद करती है। नागर मोहर्रम के अवसर पर ईस्माईलपुर में शहीदे आजम कांफ्रेंस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहीदे आजम कांफ्रेंस कमेटी के प्रधान मुस्तकीम एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा विधायक ललित नागर का समाज की ओर से स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर स्वागत किया। इसके उपरांत लोगों ने ताजिये निकालकर मौला इमाम हुसैन को याद किया। श्री नागर ने कहा कि मौला इमाम हुसैन कभी अन्याय और अत्याचार के सामने ने झुके बल्कि उन्होंने सच्चाई और ईमानदारी को जिंदा रखने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। उन्होंने कभी बेईमानों व धोखेबाजों का साथ नहीं दिया बल्कि उन्हें भी सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। श्री नागर ने कहा कि उन्होंने करबला में जो शहादत दी, उसे देश और दुनिया सदा याद रखेगी, जो आने वाली पीढिय़ां भी उनके आदर्शाे को अपनाते हुए ईमानदारी व सच्चाई से रास्ते पर चलेगी। उन्होंने कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें आपसी भाईचारे व एकता से जीवन यापन करने की प्रेरणा देते है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि मोहर्रम जैसे पावन पर्व पर हम सभी को आपसी भाईचारे, एकता व संगठित समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर मुफ्ती आलम, शाकिर मंसूरी, गुलाम मुर्तजा, नौशाद, आफताब, अब्दुल कलाम, हाफिज इमामुद्दीन, अदालत हुसैन, सलमान प्रधान, साबिर, यूनिस, मोहम्मद नसीम, अब्दुल, वसीम खान, नादिर, शेख मोहम्मद, हाजी मोहम्मद, सुलेमान, जोगेन्द्र पायला, मनोज नागर, रोहताश चौधरी सहित सैकडों गणमान्य लोग मौजूद थे।