हॉमर्टन ग्रामर में नन्हें बच्चों ने भरी नई उड़ान

हॉमर्टन ग्रामर में नन्हें बच्चों ने भरी नई उड़ान
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में डांस प्रस्तुत करती बच्चीं

टूडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। हर बार की तरह इस वर्ष भी हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में केजी कक्षाओं के बच्चों को नई कक्षा में प्रवेश के लिए उपाधियां, विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह तथा राजिन्दर कौर(मुख्य प्रबंधक) तथा राजदीप सिंह द्वारा प्राप्त हुई।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम व प्रस्तुतियां पेश की। इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए उन्हें निरंतर स्कूल भेजने और उनका हर तरह से पूरा ध्यान रखने पर विशेष बल दिया। क्योंकि नई योगय पीटी के विकास से ही देश का विकास संभव है। इस मौके पर अध्यापक, अध्यापिकाएं  व अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY