-श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में नामदान शिविर में 212 लोगों ने ली गुरु की शरण
टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर 44 सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम में रविवार को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 839 लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की जांच करवाईं और मुफ्त दवाइयां भी प्राप्त कीं। आज ही यहां आयोजित नामदान शिविर में 212 ने गुरु की शरण ली।
श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में लोगों ने अपनी हड्डियों, दांतों, आंख, नाक, कान, गला, स्त्री रोग आदि से संबंधित रोगों की जांच करवाईं। जांच का लाभ उठाने वालों में 839 लोग शामिल थे। इस अवसर पर सेवाभावी चिकित्सकों ने सभी की जांच कर दवाइयां भी प्रदान की। यह कैंप हर रविवार को आयोजित होता है लेकिन महीने के दूसरे रविवार को बड़ा कैंप लगता है, वहीं डिस्पेंसरी प्रतिदिन लोगों की सहायतार्थ खुलती है। इस मौकेपर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने डाक्टरों व सेवादारों सहित हजारों लोगों को दिव्यधाम में प्रसाद प्रदान किया और उनके मंगल की कामना की। जांच करने वाले चिकित्सकों व सेवादारों में पार्क हास्पिटल की टीम के साथ साथ डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. एसडी चौधुरी, डॉ. चमन, डॉ. नीरज, डॉ. सावंरिया मीणा, डॉ. विनीता चरण, डॉ. चक्रपाणी, डॉ. एबी चैटर्जी, डॉ. पूजा आनंद आदि शामिल थे।
वहीं आश्रम परिसर में ही नामदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 212 लोगों को दीक्षा प्रदान की गई। श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने पंचविधियों से गुजारकर भक्तों को निहाल किया और जीवन में परमात्म नाम का ज्ञान प्रदान किया। उन्होंने सतशिष्यों से कहा कि वह रामानुज संप्रदाय में दीक्षित होने के बाद आज तक के पापों से मुक्त हो गए और आगे किसी प्रकार के पापकर्म में रत नहीं होंगे ऐसा प्रण लें।