-शिक्षा के साथ संस्कारों को छात्रों में रोपित कर रहे चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर
-मॉडर्न के.डी. पब्लिक हाई स्कूल से शिक्षित छात्र आज बड़े पदों पर हैं कार्यरत
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 22 वर्ष की उम्र में नंगला गांव में मॉडर्न के.डी. पब्लिक हाई स्कूल शुरू किया। स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर ने बताया कि जब वह स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे थे, तब वह अपने हेड मास्टर को देखते थे कि वह कितनी मेहनत से बच्चों को पढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं, उनका रूआब देखने लायक होता था। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने अपने पिता श्री कणिराम तंवर और भाई चौधरी अतर सिंह के आशीर्वाद से 1994 में एक एकड़ जमीन पर मॉडर्न के.डी. पब्लिक हाई स्कूल की नींव रखी।
त्रिलोक चंद तंवर ने बताया कि उनके पिता और भाई ने समाज की इतनी सेवा की हुई थी कि पहले ही वर्ष 350 बच्चों का दाखिला स्कूल में हुआ था, जो कि आज हजार से अधिक छात्रों का स्कूल है। साथ ही कई हजार बच्चे स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर आज उच्च पदों पर काम कर रहे हैं।
चेयरमैन त्रिलोक चंद तंवर ने बताया कि उनके स्कूल से एक छात्र कृष्णकांत एम.डी यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक इंचार्ज के पद पर कार्यरत है, साथ ही दिनेश गौतम उत्तर प्रदेश पुलिस में अधिकारी, प्रदीप कौशिक हरियाणा पुलिस में अधिकारी, संदीप हरियाणा पुलिस और दिनेश उद्योगपति बनकर बहुत लोगों को आज रोजगार दे रहे हैं, साथ ही तमाम बच्चे जिन्होंने मॉडर्न के.डी. पब्लिक हाई स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी, वह आज सभी सफल हैं।
त्रिलोक चंद ने बताया कि उनके स्कूल में शिक्षा के साथ खेलों का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। योगा, स्वयं कौशल रोजगार सिखाने के साथ ही छात्रों को नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान दिया जाता है। वहीं आज समाज को देखते हुए छोटी बच्चियों को बेड टच और गुड टच का भाव भी सिखाया जाता है। ताकि वह किसी के द्वारा भी ठगी न जा सकें। उन्होंने बताया कि वह अपने स्कूल की छात्राओं को समाज में जीने की कला सिखाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।
त्रिलोक चंद तंवर ने सभी अभिभावकों से यह अपील की कि वह पैसे कमाने के साथ थोड़ा बच्चों पर भी ध्यान दें। यह बच्चे ही आने वाले समाज की नींव हैं, यह मजबूत होंगे तो समाज भी मजबूत बनेगा।