टुडे भास्कर डॉट कॉम
मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का किरदार निभाना चाहती हैं। विद्या बालन को जीवनी पर आधारित बनने वाली कुछ फिल्मों का प्रस्ताव मिला है। इनमें बेनेजीर भुट्टो और दिवंगत अभिनेत्री सुचित्रा सेन के किरदार का ऑफर है। विद्या इन दोनों की कहानियां और स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो विद्या पहले बेनजीर भुट्टो की जिंदगी को रूपहले पर निभाएंगी। उसके बाद सुचित्रा सेन की भूमिका निभाएंगी।
नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर और फिल्म कहानी की सफलता के बाद विद्या की पिछली कुछ फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया। घनचक्कर, शादी के साइड इफेक्टस और बॉबी जासूस कुछ खास नहीं कर पाईं। विद्या अब फूंकफूंक कर कदम रख रही हैं। ऐसे में उनकी नजर बायोग्राफी पर भी टिकी है। विधा इन दिनों इमरान हाशमी के साथ ‘हमारी अधूरी कहानी’ नाम की फिल्म में काम कर रही हैं।