तिगांव में पब्लिक हेल्थ की सीवर लाइन के काम में देरी पर सख्त हुए विधायक राजेश नागर  

तिगांव में पब्लिक हेल्थ की सीवर लाइन के काम में देरी पर...
mla rajesh nagar
अपने भतौला निवास पर ठेकेदार को आड़े हाथों में लेते विधायक राजेश नागर।

विधायक के दबाव में ठेकेदार ने लिखित में मांगी डेढ़ महीने की मोहलत
TodayBhaskar.com
Faridabad| Mla Rajesh Nagar  ने तिगांव में डल रही पब्लिक हेल्थ की सीवर लाइन के काम में देरी पर ठेकेदार को जमकर डांट पिलाई और जनता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। नागर ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट एवं कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही जिस पर वह गिड़गिड़ाने लगा और लिखित में डेढ़ महीने की मोहलत मांगी तब जाकर विधायक का गुस्सा शांत हुआ।
तिगांव में करीब दो साल से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है लेकिन इस काम की गति के कारण तिगांव के निवासी और यहां से गुजरने वाले लोग बड़े परेशान हैं। इसको लेकर विधायक राजेश नागर स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनते हैं। उन्होंने इसको लेकर जिला उपायुक्त के भी दौरे करवा दिए लेकिन ठेकेदार हर बार माफी मांगकर बच निकलता है। लेकिन आज विधायक राजेश नागर ने ठेकेदार को पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के साथ अपने निवास पर ही बुलाकर घेर लिया।
विधायक राजेश नागर ने अधिकारियों एवं ठेकेदार से कहा कि जनता की सुविधा के लिए डाली जा रही सीवर लाइन को जान बूझकर नहीं डाला जा रहा है। इस प्रकार कोई षडयंत्र किया जा रहा है जिससे उनकी व सरकार की बदनामी हो वहीं जनता भी परेशान हो। इसलिए वह अब किसी की नहीं सुनने वाले हैं और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगे। वहीं उसे ब्लैकलिस्ट भी करवाएंगे जिससे उसे जीवन में कोई काम विभाग से नहीं मिल सकेगा। इस पर ठेकेदार गिड़गिड़ाने लगा और उसने विधायक से आखिरी मौके की मांग की। उसने लिखित में विधायक से डेढ़ महीने की मोहलत मांगी। इस समयावधि में काम नहीं कर पाने पर किसी भी कार्रवाई करने की बात कही। नागर ने कहा कि हमारा मकसद किसी के खिलाफ कार्रवाई करना नहीं बल्कि जनता को सुविधाएं देना है। इसमें कोई भी रुकावट बनेगा, उसके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे। नागर ने कहा कि ठेकेदार को अंतिम अवसर दिया गया है इसके बाद उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ के एक्सईन, एसडीओ, जेई समेत गांव के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

फोटो- अपने भतौला निवास पर ठेकेदार को आड़े हाथों में लेते विधायक राजेश नागर।

LEAVE A REPLY