जजपा नेता नंदराम पाहिल ने किया तुलसी पूजन

जजपा नेता नंदराम पाहिल ने किया तुलसी पूजन

TodayBhaskar.com
फरीदाबाद।  भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वार्ड नंबर 6 स्थित शिक्षा मंदिर कॉन्वेंट स्कूल में युवा सेवा संघ द्वारा तुलसी पूजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जजपा पार्टी के नेता एवं शिक्षाविद नंदराम पाहिल मौजूद रहे| कार्यक्रम में विधिवत् रूप से तुलसी माता को तिलक, आरती, परिक्रमा और भोग लगाया। इसके बाद सभी को लड्डू का प्रसाद दिया गया।
इस मौके पर शिक्षाविद एवं  समाजसेवी नंदराम पाहिल ने कहा कि तुलसी मात्र पौधा नहीं, यह हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है| साथ ही तुलसी स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है| उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य रखना चाहिए| इससे कीटाणु भी नष्ट होते हैं| इस कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि के साथ साथ सभी बच्चों एवं अध्यापकों ने भी तुलसी पूजन किया।
इस मौके पर अग्रवाल समाज के नवनियुक्त प्रधान आदरणीय श्री हीरा लाल पंसारी जी, नंगला मार्केट के प्रधान श्री एम पी भड़ाना जी, डॉक्टर चक्रवर्ती जी, श्री बाल किशन पंडित जी, श्री नरेश सिसौदिया जी, श्री एस पी शर्मा जी,श्री मुकेश वर्मा जी,श्री रवि मित्तल जी,श्री जितेंद्र पांचाल जी,श्री जय भगवान जी,श्री सुनेश तनेजा जी,श्री गुलशन राय जी,एवं बहन श्रीमती सरोज जी तथा योगाचार्य श्री रतनलाल जी मौजूद रहे।  

LEAVE A REPLY