टुडे भास्कर डॉट कॉम
गुजरात के गांधी नगर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के 200 से अधिक देशों में भारतीय बसे हैं और प्रवासियों के कारण भारत को वैश्विक पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि पहले जब हमारे पूर्वज देश छोड़कर गए थे, वह उस समय जरूरी था. हमारे पूर्वज बाहर संभावनाएं तलाशने गए थे. शिक्षित लोग ज्ञान तलाशने के लिए विश्व में गए।
मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पूरी दुनिया को आज भारत से काफी उम्मीदें हैं. भारत का सामर्थ्य बढ़ा है. आज संभावनाएं आपके इंतजार में है, संभावनाओं को तलाशने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है।’
उन्होंने इस मौके पर महात्मा गांधी को भी याद किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों से आज भी विश्व प्रेरणा मिलती है. विदेशों में भी गांधी की प्रतिमाएं लगी हैं. आपको बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस में ही प्रधानमंत्री एक सिक्का भी जारी करेंगे, जिसके एक तरफ महात्मा गांधी की जवानी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ वृद्ध राष्ट्रपिता दिखेंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को 177 देशों का समर्थन
मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र भी यहां किया. मोदी ने कहा, ‘177 देशों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को समर्थन दिया, इससे पहले किसी भी प्रस्ताव को इतना समर्थन नहीं मिला है. योग दिवस के लिए 40 मुसलमान देशों ने भी अपना समर्थन दिया है।’
इससे पहले बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे तो यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. उनके स्वागत के लिए गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और गुजरात बीजेपी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे. बुधवार शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रवासी दिवस में भाग लेने आए मेहमानों के सम्मान में दिया डिनर, सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनियाभर के करीब 200 देशों से प्रवासी भारतीय यहां पहुंचे हैं।