टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। एमवीएन यूनीवर्सिटी की नीतिया और कार्यप्रणाली हमेशा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के चहुँमुखी विकास पर मुख्य रूप से केन्द्रित रही हैं। समृद्घ जीविका पाने के लिए आज विद्यार्थियों को सही शिक्षा के साथ-साथ उपयुक्त नौकरी की आवश्यकता है, इसी दूरदर्शिता के साथ एमवीएन यूनीवर्सिटी हमेशा से ही विद्यार्थियों को अच्छी जॉब के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील रही है और इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए एमवीएन यूनीवर्सिटी में हाल ही में कैम्पस प्लेसमेन्ट प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें फोच्र्युन 500 कम्पनी, इयॉन हेविट ने 25 विद्यार्थियों का चयन किया।
एमवीएन यूनीवर्सिटी के प्रेसीडेन्ट वरूण शर्मा ने कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण एवं व्यवहार कुशलता जैसी बुनियादी योग्यतायें विद्यार्थियों के चयन का मुख्य कारण रही हैं। विद्यार्थियों में नियोजन योग्यता लाने के लिए कैम्पस में नियोजन योग्यता से सम्बन्धित विशेष शिक्षण सत्र का आयोजन किया जाता रहा है। शर्मा ने इयॉन हेविट में चयनित 25 विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी। इयॉन हेविट के प्रतिनिधि प्लेसमेन्ट के प्रति विद्यार्थियों के रूझान एवं परिश्रम को देखकर अचंभित थे।
एमवीएन यूनीवर्सिटी कैम्पस प्लेसमेन्ट में पेप्सी, अकोशा, डैल्हीवैरी, गिन्नी गु्रप एवं वोक्सा टैक््रोलॉजी लिमिटेड एवं कई अन्य बै्रन्ड भी प्लेसमेन्ट प्रक्रिया में सम्मिलित हुए और बहुत से विद्यार्थियों को जॉब ऑफर प्रदान किया। विद्यार्थियों को बड़ी कम्पनियों जैसे कि रावलकॉम सर्विसेज, सीएमसी लिमिटेड, हुवेई, अर्ट इत्यादि में प्रशिक्षण प्रान्त करने के अवसर भी प्रान्त हुए। प्लेसमेन्ट प्रक्रिया अभी भी चल रही है और इस प्रक्रिया की सूची में कई अन्य बड़ी कम्पनियों के सम्मिलित होने की सम्भावना है।