एनआईटी जवाहर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से रोजाना 800 से 1000 जरूरतमन्दों को खाना खिलाया जा रहा है।
सभा की कमेटी ने बताया कि कोरोना महामारी पूरी दुनिया में फैल चुकी है। ऐसे में इस बीमारी से बचाव का सबसे आसान और सरल तरीका लॉकडाउन ही है, लेकिन इस लॉकडाउन से रोजमर्रा का काम कर के अपना पेट भरने वाले मजदूरों के सामने बहुत बड़ी मुसीबत आ गई है क्योंकि उनका रोजगार पूरी तरह ठप हो चूका है। ऐसे में रोज कमा कर खाने वालों के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।
इस आपदा में हम सभी सक्षम लोगों का ये दायित्व बनता है कि हमारे शहर में कोई भी भूखा न रहे। इसलिए सिंह सभा की ओर से यह फैसला लिया गया कि जब तक देश में यह आपदा है, सभा की ओर से रोज जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया जाता रहेगा। कमेेटीने बताया कि गुरुद्वारे में लोगों को साफ-सफाई के साथ सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखते हुए रोज 800 से 1000 लोगों को खाना खिलाया जाता है वहीं जो लोग यहां आने में सक्षम नहीं है उन्हें घर पर ही खाना पहुंचाया जाता हैं।
इस मौके पर कमेटी में मौजिज लोग मौजूद रहे।