8 राज्यों के कलाकार सूरजकुंड मेला में मचा रहे धूम

8 राज्यों के कलाकार सूरजकुंड मेला में मचा रहे धूम
surajkund mela 2018,

Todaybhaskar.com
फ़रिदाबाद। 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला (संस्कृति विभाग, भारत सरकार) के 8 राज्यों के लगभग 125 कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रोजाना दर्शकों के लिए प्रस्तुत कर रहे हैं। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला (संस्कृति विभाग, भारत सरकार) के निर्देशक डॉ. सौभाग्य वर्धन ने बताया कि मेला परिसर में 8 राज्यों के लगभग 125लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। ये प्रस्तुतियां मेला परिसर की मुख्य चैपाल और छोटी चैपाल पर दी जा रही हैं। आठ राज्यों से आए हुए कलाकारों के बारे में उन्होंने बताया कि पंजाब से भंगडा और जिंडवा, राजस्थान से कालबेलिया व भवाई, जम्मू कश्मीर से रॉफ, हिमाचल प्रदेश से सिरमोरी नाटी, उतराखंड से चपाली और घरिआरी, महाराष्ट्र से सोंग में खाटे, गुजरात से पीपनी और उत्तर प्रदेश से पाई डांडा लोक नृत्यों को मेला में आने वाले आगंतुकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जा रहा है।
वास्तव में हमारा देश विभिन्न भाषाओं बोलियों और कलाओं के लिए जाना जाता है लेकिन जब कभी भी हम किसी दूसरे राज्य की लोक कला, गीत, संगीत व नृत्य देखते है तो उसे अपना समझकर देखते हैं। यही एक सच्चे भारतवासी की असली पहचान है और इस प्रकार के दृष्य सूरजकुंड मेला में देखने को मिल रहे हैं जहां देश और विदेश के कलाकारों ने समां बांध रखा है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

फोटो एक- सूरजकुंड मेला में चौपाल पर नृत्य प्रस्तुत करती कलाकार।

LEAVE A REPLY