Todaybhaskar.com
Desk| हरियाणा पोस्ट ऑफिस में 682 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की पोस्ट पर अप्लाई करने का आज आखिरी दिन है। इन पोस्ट के लिए 3 दिसंबर से ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजने की प्रोसेस शुरू हुई थी। जो कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आज (2 जनवरी, 2019) अपनी एप्लिकेशन ऑनलाइन भेजना होगी।
हरियाणा पोस्ट ऑफिस डिविजन लिस्ट
डिविजन-पोस्ट
अंबाला-112
भिवानी-48
फरीदाबाद-27
गुणगांव-53
हिसार-111
करनाल-81
कुरुक्षेत्र-53
RMS D Dn न्यू दिल्ली-03
रोहतक-62
सोनीपत-32
कुल-682 पोस्ट
कम्युनिटी वाइज पोस्ट
कम्युनिटी पोस्ट
OBC-130
PH-HH-05
PH-OH-18
PH-VH-04
SC-124
UR-401
कुल- 682
जरूरी डिटेल
कैंडिडेट का किसी भी स्टेट बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री होना चाहिए। या फिर इसके समकक्ष कोई एजुकेशन हो।
जनरल और UR कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल होना चाहिए।
SC/ST कैंडिडेट्स को 05 साल और OBC कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट दी जाएगी।
कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटर्न टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
पे स्केल : कैंडिडेट को मिनिमम 10 हजार रुपए और मैक्सिमम 35,480 रुपए तक की सैलेरी दी जाएगी।