क्राईम ब्रांच ने चोर के कब्जे से 390 फोन व दो मोटर साईकिल बरामद की
Todaybhaskar.com
faridabad। चोरीशुदा मोटरसाईकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे चोर को काबू कर क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव ने उसके कब्जे से करीब 55 लाख रूपए के 390 मोबाइल फोन व 2 मोटरसाइकिलें बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सीआईए प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की मोटर साईकिल को बेचने की फिराक में है। पुलिस ने नाकेबंदी का एक युवक को काबू किया। पुलिस पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम राकेश पुत्र मोहन निवासी मेवात बताया। आरोपी राकेश ने बताया कि उसने ओप्पो कंपनी के करीब 390 फोन अपने किराए के कमरे में सोहना में छुपा रखे है जिनको आरोपी की निशानदेही उसके कमरे से एक मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर व 390 ओप्पो कपनीं के नए मोबाइल फोन बरामद कर 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया। प्रभारी ने बताया कि मोबाइल फोन की कीमत करीब 55 लाख के आसपास है। उन्हेंने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल जा चुका है आरोपी अपने अन्य दो साथियों के साथ चोरी की मोटरसाइकिल खरीदता वह बेचता था, जिनके नाम मनबहादुर निवासी रीवा मध्य प्रदेश, राहुल निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश है जो गाड़ी चलाने का काम करते हैं । राकेश अॉनलाईन शॉपिगं साईट नोयडा स्थित अमेजोन कम्पनी की गाडी पर ड्राईवर का काम करता था। अमेजोन कम्पनी अॉफिस नोएडा से दिल्ली एनसीआर के लिए जो मोबाइल फोन लोड करके ले जाते थे। जिसमें से पहले ही इन्होनें एक बार 30 से 40 फोन निकाल लिए थे जिनको किसी राह चलते को सस्ते में मजबूरी बताकर बेच दिया था। उस दौरान यह तीनों पकड़े नहीं गए थे। आरोपियाें ने दोबारा से विगत 15 फरवरी 2018 को ग्रेटर नोएडा से एक ट्रक में अमेजोन कंपनी के मोबाइल फोन लोड करके दिल्ली एनसीआर के लिए चलें। जिसमें राकेश, इसका साथी राहुल थे। जिन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर करीब 1200 मोबाइल फोन निकाल कर उस ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर तीनों अपने अलग-अलग जगहों पर चलें गए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है।