दिवाली मेले का आप ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

दिवाली मेले का आप ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे
aam admi party

todaybhaskar.com
faridabad। बडख़ल झील पर लगने वाले दीवाली मेले का शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के चलते मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा को मेेले के उद्घाटन समय में बदलाव करना पड़ा और इस बीच तैनात भारी पुलिस बल से धर्मबीर भड़ाना सहित पार्टी कार्यकर्ताओं का टकराव भी हुआ। भारी पुलिस बल ने लोगों को मेला परिसर में जाने से रोक दिया और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों की तादाद में लोग हाथों में ‘हमें मेला नहीं पानी चाहिए’ की तख्तियां लिए हुए थे।
धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद शहर के लोगों को बडख़ल झील में पानी जरूरत है, मेले की नहीं। जब झील में पानी होगा तो स्वयं ही यहां लोगों की भीड़ लगेगी और मेले जैसा माहौल होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों से पूर्व श्रीमती सीमा त्रिखा का बडख़ल झील मुख्य मुद्दा था और मेरा भी। मगर चुनाव जीतने के साथ ही वो अपने चुनावी वायदों को भूल चुकी है। उन्होंने विधायिका पर आरोप लगाए कि मेले का आयोजन कर लोगों को मुख्य मुददे से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।
भाजपा सरकार विकास कार्यों पर ध्यान देने की बजाय कुछ न कुछ ऐसा करती रहती है, जिससे लोगों का ध्यान बंटा रहे। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने दो साल हो गए हैं, मगर आज तक भी विकास के नाम पर कुछ नहीं है। चुनावों से पूर्व बडख़ल झील को भरवाने की बात कर वोट ऐंठने वाली श्रीमती सीमा त्रिखा लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं और फरीदाबाद की मुख्य ऐतिहासिक धरोहर बडख़ल झील का सर्वनाश करने पर तुली हैं। बडख़ल झील को भरने की तो बात दूर यहां पर साफ-सफाई, लाईटिंग की भी व्यवस्था नहीं है। पटरियां टूटी हुई हैं और पौधों की चारदीवारी के नाम पर बजट बनाकर पैसा ऐंठा जा रहा है, पार्कों में आवरा पशु घूमते हैं, जिनकी रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता राजूद्दीन, राजूद्दीन, सुनील ग्रोवर, गीता सैनी, विनोद भाटी, सुबेदार सत्तार, अशोक त्यागी, सलीम खान, जब्बार खान, जावेद खान, शहारुख खान, मौसीम खान, देेवेन्द्र भड़ाना, विनोद भड़ाना, जिते भड़ाना, तौफीक खान, सफी खान, राहिल खान, वेदू भड़ाना आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY