30वें अंतर्राष्ट्रीय मेले की तैयारियां शुरू

30वें अंतर्राष्ट्रीय मेले की तैयारियां शुरू
surajkund mela
सूरजकुंड का जायजा लेती टूरिज़्म विभाग की प्रधान सचिव डा. सुमिता मिश्रा

todaybhaskar.com
faridabad| फरीदाबाद किसी भी देश व प्रदेश की सम्पन्नता व पहचान वहां के पर्यटन विभाग से ही होती है। जिस देश व प्रदेश का पर्यटन विभाग जितना अच्छा होगा उस देश व प्रदेश की आर्थित स्थिति व समृद्धि भी उन्नत होगी
यह कहना है टूरिज़्म विभाग की प्रधान सचिव डा. सुमिता मिश्रा का। उन्होंने आज टूरिज़्म विभाग के महानिदेशक विकास यादव के साथ मेला परिसर का भ्रमण कर 30वें अन्र्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मेले की तैयारियों सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए।
मिश्रा ने विभाग के कर्मचारियों को पूरी मेहनत व लगन से मेले सम्बन्धी कार्य करने के निर्देश दिए तथा आवश्कतानुसार पिछले वर्ष जो भी छोटी-मोटी कमियां थी उन्हें विशेषतौर पर दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिकटों के वितरण में भी सुधार किया जाएगा तथा फूड कोर्ट को भी अपग्रेड किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक चार राज्यों गुजरात, बिहार, झारखण्ड, तेलंगाना ने थीम स्टेट बनने में दिलचस्पी दिखाई है।
मिश्रा ने बताया कि थीम स्टेट का फैसला 21 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली मेला अथोरिटी की मीटिंग में कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य उद्धेश्य  क्राफ्ट को प्रमोट करने का है और विशेषकर विलुप्त होते क्राफ्ट को बढ़ावा देने का। उन्होंने कहा कि इस उद्धेश्य में हम सफल भी हो रहे हैं।
इस अवसर पर टूरिज़्म के चीफ इंजिनियर ओपी गोयल, राजेश जून व सम्बन्धित विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY