Todaybhaskar.com
Faridabad| पंडित एल.आर. कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आगामी 29 जनवरी को फरीदाबाद मंडल के सभी प्राइवेट व सरकारी कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक के छात्र एवं छात्राओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है| मेले में डिप्लोमा एवं बी.टेक के 500 से ज्यादा बच्चों के भाग लेने की आशा है| रोजगार मेले में दिल्ली-एनसीआर स्थित 50 से अधिक कम्पनियाँ जैसे HP, JCB, ESCORTS, Victora, olectra, ABB GE Motors आदि नौकरियाँ देने के लिए भाग ले रहें हैं|
कॉलेज के चेयरमैन एल.सी. भरद्वाज ने बताया कि रोजगार मेले की उत्सुक्ता फरीदाबाद के युवाओं में हैं| गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं पलवल ज़िले के सभी पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज बढ़-चढ़ कर इसमें भाग ले रहें हैं| यह रोजगार मेला बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सुन्हेरा मौका हैं|
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर आरपी आर्य ने बताया कि डिप्लोमा एवं बी.टेक के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले और पास आउट छात्र एवं छात्राओं के लिए नामी कम्पनियों के साथ जुड़ने का बहुत बड़ा मौका हैं| इस मेले से सभी कॉलेजो के छात्रों की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा बच्चों को अपना भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा|