todaybhaskar.com
delhi| हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल की अपील पर अग्रवाल समाज की 272 संस्थाओं ने 22 अप्रैल को होने जा रहे एमसीडी चुनाव में बीजेपी को समर्थन को देने का एलान किया है।
दिल्ली के राजा गार्डन में वैश्य समाज की तरफ से आयोजित परिचर्चा के बाद इन संस्थाओं ने ये बड़ा एलान किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने वैश्य समाज समेत सभी वर्गों से फरेब की राजनीति को हराने के लिए बीजेपी को जीत दिलाने की अपील की। एमसीडी चुनाव पर हुई परिचर्चा में दिल्ली बीजपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतो ने हमें विकास में सबकी हिस्सेदारी की सीख दी है इसीलिए चाहे बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें हों या केंद्र सरकार सभी ‘सबका साथ ,सबका विकास’ के नारे पर काम कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार पर वार करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि जनता के बीच काम करने से ज्यादा विज्ञापनों में दिखते अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अराजकता का माहौल बना दिया है।
उन्होने कहा कि गोआ और पंजाब की जनता केजरीवाल सरकार को आईना दिखा दिया है कि देश की जनता को झूठ और फरेब की राजनीति करने वाले नेताओं पर नहीं बल्कि ईमानदारी की मिसाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है।
उन्होने कहा कि दिल्ली में वाईफाई लगाने ,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने ,एमसीडी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए केजरीवाल सरकार के पास पैसा नहीं होता जबकि अपना चेहरा चमकाने के लिए केजरीवाल अरबों रूपए प्रचार में लुटाने में लगे हैं। उन्होने कहा कि वोटबैंक की राजनीति के लिए देशद्रोहियों का साथ देने वालों को दिल्ली की जनता कभी माफ नहीं करेगी। विपुल गोयल ने कहा कि बीजेपी ने अग्रवाल समाज को हमेशा उसके हक का प्रतिनिधित्व देने का काम किया है। उन्होने कहा कि खासकर व्यापारियों के लिए बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसते हुए निवेश और व्यापार के रास्ते आसान कर दिए हैं। विपुल गोयल ने कहा कि दिल्ली देश का दिल है क्योंकि यहां पूरे भारत के लोग रहते हैं। खासकर पूर्वांचल के लोगों को बधाई देते हुए विपुल गोयल ने कहा कि यूपी में प्रचंड बहुमत देकर लोगों ने देश के राजनेताओं को संदेश दे दिया है कि बदलाव के इस दौर में जनता पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ है क्योंकि उन्होने देश के सामने सुशासन और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उन्होने कहा कि सभी पार्षदों को टिकट ना देने का फैसला करके बीजेपी ने युवा और नए चेहरों को मौका देने का जो फैसला किया है वो भी देश की राजनीति में एक नई शुरूआत है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की तारीफ करते हुए विपुल गोयल ने वैश्य समाज समेत सर्वसमाज के प्रतिनिधियों से उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।