26 जनवरी को रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर ले भाग- अरुण बजाज

26 जनवरी को रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर ले भाग- अरुण बजाज
arun bajaj faridabad
अरूण बजाज बात करते हुए

todaybhaskar.com
फ़रिदाब्द। गणतंत्र दिवस पर थैलासिमिया रोग से पीडि़त बच्चों की मदद के लिये मानव सेवा समिति द्वारा आयोजत रक्तदान शिविर में महिलाएं बढ़चढ़कर भाग लेंगी। समिति व रोटरी क्लब फरीदाबाद इण्डस्ट्रीयल टाउन, एनआइटी, संस्कार व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा की महिला सदस्य रक्तदान प्रेमी महिलाओं से सम्र्पक करके उन्हें रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील कर रही है।
इस अवसर पर सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाली षुरू की 5 महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा और ध्वजारोहण भी किया जायेगा जिसे फरीदाबाद में सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाली महिला के हाथ से फैहराया जायेगा यह रक्तदान षिविर 26 जनवरी को समिति के सेक्टर-10 स्थित कार्यलय मानव भवन में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
इस कैम्प में 200 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा करने के लिये समिति, रोटरी व भारत विकास परिशद के सभी पदाधिकारी व सदस्य जोरषोर से लगे हुये हैं। इस कैम्प के संयोजक मंडल के सदस्य पवन गुप्ता, अरुण बजाज, कैलाष षर्मा, महेन्द्र सर्राफ, पी पी पसरीजा, विरेन्द्र चक्रवती, गोपाल कुकरेजा, लव विज, संदीप मिततल, बी.आर. सिंगला, प्रदीप टिबड़ेवाल, सुरेन्द्र जग्गा, संदीप राठी आदि ने सभी रक्तदान प्रेमियों से अपील की है कि वे थैलासिमिया रोग से पीडि़त बच्चों की मदद के लिये आयोजित इस रक्तदान षिविर बढ़चढ़कर भाग लेकर रक्तदान करे।

LEAVE A REPLY