टुडे भास्कर डॉट कॉम
2014 का फरीदाबाद के लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार ये रहा कि 67 साल के इतिास में पहली बार फरीदाबाद से चुना गया सांसद कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय सरकार में राज्य मंत्राी का दर्जा पाकर पूरे देश में चर्चित हुआ। यद्यपि इससे पहले भी केंद्र में भाजपा सरकार रही और फरीदाबाद से उन ही का सांसद श्री रामचंद्र बैंदा तीन बार सांसद बनकर भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना सके और न ही कांग्रेस में भी इस प्रकार का अवसर आया। अतः यह इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि कही जा सकती है यद्यपि इसकी वजह से ही हरियाणा में दोनों ही जिले फरीदाबाद व पलवल उपेक्षित रहे जबकि इससे पहले की सरकारों में दो-दो तीन-तीन मंत्राी व संसदीय सचिव रहे।
एक कीर्तिमान और फरीदाबाद के नाम रहा जिसमें यहां के सांसद ने सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड बनाया। यह भी अभी तक कि अनूठी उपलब्धि है। विधानसभा में भी मायावती की पार्टी बसपा ने पहली बार यहां से विजय प्राप्त करके उपस्थिति दर्ज कराई है जिसके कारण आज पृथला से बसपा विधायक टेकचंद शर्मा भाजपा के समर्थकों में गिने जाते हैं यद्यपि 1996 में बंसीलाल से समझौता होते हुए भी उसे यहां किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाया था।
-जय भगवान गुप्ता