todaybhaskar.com
faridabd| स्मार्ट सिटी की परिकल्पना समाजवाद के मूल सिद्धान्त के खिलाफ है I
समाज के हर वर्ग व क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए निष्पक्ष सोच व दूरगामी योजना बनाकर जनता के गाढे खून पसीने के कमाई का व्यय करना सरकार का मूल उद्देश्य होना चाहिए I ये विचार समाजवादी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भाटी ने एन आई टी में नंबर एक व दो चौक पर बुलाई पार्टी की बैठक में व्यक्त किये I बैठक का आयोजन यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विजय भाटी ने आयोजित की थी जिसमें नंबर 1 के राजकुमार साहनी, पर्वतीय कालोनी के जीतेंद्र श्रीवास्तव व संजय कालोनी की आशा शर्मा अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए I
बैठक में हाल के राज्यसभा चुनावों में फिर एक बार दल-बदल की पराकाष्ठा को पार करके प्रदेश को देशभर में बदनाम करने की कड़ी आलोचना की गयी और ऐसे लोगों को आने वाले समय में सबक सिखाने की जनता से अपील की गयी I
भाटी ने कहाकि इन चुनावों से यह साबित हो गया कि अपना मतलब निकालने के लिए कांगेस, इनेलो व भाजपा कभी भी हाथ मिलाने से पीछे नहीं हटते हैं I ये लोग सिद्धान्तहीन राजनीति करके जनता को बेवकूफ बनाने में लगे हुए हैं I
बैठक में पार्टी संगठन विस्तार पर भी गहराई से विचार-विमर्श किया गया और पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों तथा जनहितकारी कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाकर पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया गया I
बैठक को भाटी के अलावा जिलाध्यक्ष शहरी महावीर बिश्नोई, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विजय भाटी, अधिवक्ता सैल से प्रदेश अध्यक्ष रिछपाल नागर, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष थान सिंह गौड़, मीडिया प्रकोष्ठ के सह प्रभारी धर्मेन्द्र यादव, अनुशासन समिति के महासचिव प्रमोद यादव, हरिजन सैल के जिलाध्यक्ष नानकचंद, मजदूर सभा के जिला उपाध्यक्ष समय सिंह पांचाल, युवा नेता ब्रह्म दत्त शर्मा, जगपाल रावत, आशा शर्मा, जीतेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार साहनी व अन्य मौजूद थे।