todaybhaskar.com
faridabad| एन. आई. टी. विधानसभा क्षैत्र में आगामी 21 फरवरी को होने वाली सी. एम. की जनसभा की तैयारियों के सिलसिले में आज पुलिस आयुक्त श्री सुभाष यादव एवम् जिला उपायुक्त श्री चद्रशेखर ने अधिकारियों के साथ जनसभा स्थल का दौरा किया । इस दौरान क्षैत्र के विधायक श्री नगेन्द्र भडाना भी विशेष रूप से उनके साथ थे । पुलिस आयुक्त श्री सुभाष यादव व जिला उपायुक्त ने रैली स्थल पर सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया ।
इस अवसर पर उन्होनें अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए । इन अधिकारियों के साथ डी. सी. पी. -एन. आई. टी. -श्री पूर्ण चंद पंवार , एस. डी. एम. श्री महावीर प्रशाद, ए. सी. पी. -एन. आई टी. , मार्किट कमेटी के सचिव श्री राहुल यादव, कार्यकारी अभियंता सहित एस. एच. ओ. सारन श्री वेदप्रकाश भी मौके पर मौजूद थे ।
विधायक श्री नगेन्द्र भडाना ने कहा कि उनके विधानसभा क्षैत्र एन. आई. टी. में पधारने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केेंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर का भव्य स्वागत किया जाएगा । जनहित में उनके समक्ष वे क्षैत्र की प्रमुख समस्याएं रख कर उनके समाधान करवाए जाने की मांग करेंगे । माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्फत एन. आई. टी. विधानसभा क्षैत्र के विकास के लिए विधानसभा के शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों को अलग-अलग विशेष ग्रांट दिए जाने की भी मांग की जाएगी । इस अवसर पर सरदार कमलजीत सिंह, संतोष शर्मा, चतर सिंह राणा, सुनील यादव, पूर्ण सिंह , ठा. सुरेन्द्र सिंह, रतन लाल प्रधान, डालचंद सारन, पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल भी मौजूद थे ।