todaybhaskar.com
faridabad| नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने फरीदाबाद को साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए अवकाश के बावजूद न केवल संयुक्त आयुक्त बीर सिंह कालीरमन, अधीक्षक अभियंता अनिल महता, अन्य अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के दल-बल के साथ सफाई के लिए शहर की सडक़ों पर उतर आई, बल्कि इस काम में उन्होंने सामाजिक संगठन रोटरी क्लब को भी शामिल कर लिया।
सोनल गोयल ने सांकेतिक तौर से सफाई अभियान का शुभारंभ करने की बजाए स्वयं सफाई कर्मी की वर्दी में काफी देर तक अरावली गोल्फ क्लब पर्यटन केन्द्र के पास सडक़ की सफाई की, फिर कूड़े की ढेरी व पॉलीथीन आदि को अपने हाथों से रेहड़ी में डाला। इसके इलावा उन्होंने सडक़ के किनारे उगी हुई जंगली झाडि़यों को घास काटने वाली मशीन से साफ किया। इसी प्रकार बल्लभगढ़ में भी निगम के संयुक्त आयुक्त महाबीर सिंह के नेतृत्व में राजा नाहर सिंह पैलेस व रानी की छतरी पर्यटन केन्द्र के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर रोटरी कल्ब के प्रधान रोटरियन गुलशन नारंग, रोटरीयन प्रमोद मनोचा, अमित जुनेजा, हरीश भाटिया, संदीप सिंघल, आरके जैन, सुधीर जैमी, मोहित आनंद भाटिया, कार्यकारी अभियंता एसके अग्रवाल व सुरेन्द्र पूनिया, सहायक अभियंता एन$के$ त्यागी, राधे श्याम शर्मा, जन सम्पर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला व अन्य मौजूद थे।
फोटो-अरावली गोल्फ क्लब पर्यटन केन्द्र के पास झाडु लगाते हुए निगमायुक्त सोनल गोयल।