todaybhaskar.com
faridabad| उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर-17 स्थित सामुदायिक केंद्र में सन शाईन क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपावली मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मेले हमारे देश की संस्कृति से जुड़े हुए होते हैं, एक ओर मेले में सभी का मनोरंजन होता हो तो दूसरी ओर दुकानदारों को रोजगार भी प्राप्त होता है। सन शाईन क्लब ने दीपावली मेले का आयोजन किया है जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।
सन शाईन क्लब की आयोजक पूनम गर्ग ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण श्री गणेश-महालक्ष्मी की सुसज्जित शुद्ध मिट्टी की मूर्तियां, भगवान के पोशाक-गहनें, बाल-गोपाल के वस्त्राभूषण, मिट्टी के आकर्षक दिये व रंगोली है। यह मेला 22 अक्टूबर तक रहेगा।
इस मौके पर सेक्टर-17 आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मेंद्र कौशिक, सीमा उप्पल, पिंकी रतना, पल्लवी गोयल, पूनम, प्रतिमा व अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।