todaybhaskar.com
faridabad| भूपानी स्थित सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा संगीत कला केन्द्र वसुन्धरा में संगीत प्रतिभा 2016 नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता गायन, वादन एवं नृत्य से समबन्धित थी। जिसमें 16 शहरों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन जी, मैनेजिंग ट्रस्टी रेशमा गान्धी, व कला केन्द्रों की चेयरपर्सन अनुपमा तलवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न कलाकारों को सम्मानित किया गया जिसमें संगीत निर्देशक पण्डित ज्वाला प्रसाद, निदेशक एन. जी. एफ. रेडियो पलवल मुकेश गम्भीर, डॉ अन्जु मुन्जाल, निर्णायक मण्डल में निरन्जना शर्मा गाजियाबाद थे। एकल गायन प्रतियोगिता में चण्डीगढ़ से अभिषेक प्रथम, रोहतक से ज्योति द्वितीय एवं भूपानी स्थित वसुन्धरा से अदिति तृतीय स्थान पर रहे, साथ ही एकल वादन प्रतियोगिता में जालन्धर शहर से रिद्धिमा नागपाल प्रथम स्थान , भूपानी स्थित वसुन्धरा से अनूप भाटिया द्वितीय स्थान पर एवं चण्डीगढ शहर से प्रियन्का तृतीय स्थान पर रहीं। समूह नॄत्य में वसुन्धरा भूपानी प्रथम स्थान पर, अमबाला कैण्ट द्वितीय स्थान पर एवं अमबाला शहर तृतीय स्थान पर रहे।