todaybhaskar.com
faridabad| फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने अपने सैक्टर-9 स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन बडे धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रो पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हे नमन करके पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने आये हुए गणमान्य लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का हमारे देश को आजादी दिलाने में सबसे अधिक योगदान रहा हैं, उन्होने सत्य और अंहिसा का मार्ग अपनाकर बिना खून खराबा किये अंग्रेजो को देश से बाहर करके भारत को आजादी दिलवाई जिसके हम सभी भारत वासी सदैव ऋणी रहेंगे। महात्मा गांधी जी सिर्फ भारत ही नही विश्व में सत्य और अंहिसा के प्रतीक माने जाते हैं। देश से बाहर पढ़ाई के दौरान ही उन्होने दक्षिण अफ्रिका में काले-गोरे के भेदभाव को मिटाने में सबसे अहम भूमिका निभाई।
श्री कौशिक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री सच्चाई, ईमानदारी, दृढ़ संकल्प और सरलता के प्रतीक थे। जिन्होने देश के जवानों और किसानों दोनो को ही सम्मान दिया और जय जवान-जय किसान का नारा दिया। लाल बहादुर शास्त्री ने देश वासियों को संकट के समय व्रत रखने का मंत्र भी दिया और देश एकता और अंखडता को बनाये रखा। पूरा भारत देश उनको भी शत-शत नमन करता है।
इस अवसर पर प्रो. एम.पी. सिंह, एन.एल. मेहता, ताराचंद वशिष्ट, कंवर सिंह मलिक, दीपक मलिक, हरीलाल गुप्ता, योगेश तंवर, देवेन्द्र दीक्षित, राजबीर चौहान, संजय चौहान, गौरव वशिष्ट, मेहरचंद पाराशर, ओ.पी. तंवर, महेन्द्र, राहुल, सुभाष, प्रताप शर्मा, गोपीचंद शर्मा, आर.डी. वर्मा, मनोज, गोल्डी बरेजा, सुधीर तंवर, जगदम्बा प्रसाद, समीर भुगरा, जीतू, विशाल बरेजा, आंनदी मंडल, अमर कुमार आदि पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।