मूत्र और डेटॉल में कोई अंतर नहीं- लालू

मूत्र और डेटॉल में कोई अंतर नहीं- लालू
lalu yadav
lalu yadav

todaybhaskar.com
patna। मूत्र और डेटॉल में कोई अंतर नहीं होता है। पहले हमलोगों को कहीं कट-फट होता था तो एंटीसेप्टिक के रूप में मूत्र का ही इस्तेमाल करते थे। अब डेटॉल उसकी जगह आ गया है। हमलोग इससे हाथ भी धोते हैं। बस इतना ही तो विकास चिकित्सा पद्धति में हुआ है।
मंत्री तेज प्रताप के बदले गए थे लालू
– अधिवेशन भवन में होमियोपैथिक साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को ये बातें कहीं।
– वे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के स्थान पर कार्यक्रम में पहुंचे थे।
– उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अचानक कहीं और जाना पड़ा, इसलिए मैं आ गया।
– उन्होंने कहा कि होमियोपैथ में ही बीमारियों का असल इलाज होता है।
– एलोपैथ चिकित्सा पद्धति में चीर-फाड़ के अलावा कुछ भी नहीं है।
– आपलोगों की सेवा की वजह से ही लोग 80 साल तक जीने लगे हैं।
कुछ दिनों में ही बिछड़ जाते हैं लव मैरिज करने वाले जोड़े
– राजद सुप्रीमो ने कहा कि शादी की पुरानी पारंपरिक प्रणाली ही सही थी।
– अब लव मैरिज करते हैं और कुछ दिनों में बिछड़ जाते हैं। इससे तो अच्छा है कि माता-पिता की पसंद से शादी करो।
– इंटरनेट की शादियां ज्यादा टिकाऊ नहीं होती।
– IGIMS जाने पर हुए विवाद पर लालू प्रसाद ने कहा कि हमारे समय में ही यह बना। देखने चले गए तो हंगामा मच गया।
रिटायरमेंट सीमा बढ़ाना गलत
– राजद सुप्रीमो ने कहा कि सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट की सीमा बढ़ाना गलत है।
– इससे नए लड़कों को मौका नहीं मिल पाता है। नौकरी की उम्र सीमा सही है।
– कपड़ा व्यवसायियों की हड़ताल पर उन्होंने कहा कि जिनको हड़ताल करनी है, करते रहें। सरकार वैट वृद्धि को वापस नहीं लेगी।
हमें स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए
– लालू ने कहा कि स्मार्ट सिटी बिहार को नहीं मिली। हम तो पहले ही कहे थे कि हमें स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए।
– पीएम ने जिन शहरों को स्मार्ट सिटी का दर्जा देने का निर्णय लिया है, वहां भी यह संभव नहीं है।
– उन्होंने हैंडपंप के पेयजलापूर्ति स्रोत के स्थान पर पंपसेट से पेयजल की आपूर्ति की बात कही।
लालू चला रहे बेटे का विभाग : नंदकिशोर
– भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि परिवार का झगड़ा है। तेजप्रताप काम नहीं कर रहे हैं।
– उन्हें लग रहा है कि उनका प्रभाव कम है। इसीलिए लालू प्रसाद को बीच में उतरना पड़ा है।
– लालू प्रसाद छोटे बेटे तेजस्वी को प्रमोट कर रहे हैं।
– हम तो पहले से कह रहे हैं कि अपने पुत्रों के सारे विभाग का काम लालू प्रसाद ही कर रहे हैं। वो सच साबित हो रहा है।
– अब तो लालू प्रसाद ने यह भी ऐलान कर दिया है कि नीतीश कुमार भी उनसे पूछकर ही सारा काम करते हैं।

LEAVE A REPLY