भारतीय संस्कृति का संदेश देती है रामलीला : ललित नागर

भारतीय संस्कृति का संदेश देती है रामलीला : ललित नागर
lalit nagar
रामलीला में लोगों को संवोधित करते विधायक ललित नागर

उत्तरांचल युवा जन संगठन द्वारा किया गया भव्य रामलीला का आयोजन
todaybhaskar.com
faridabad। उत्तरांचल युवा जन संगठन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा एंक्लेव सेहतपुर फरीदाबाद में भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आसपास क्षेत्र के सैकड़ों महिला,पुरूष, बुजुर्ग एवं बच्चे उत्साहपूर्वक रामलीला का आनंद उठा रहे है। शुक्रवार रात्रि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने इस धार्मिक समारोह में शिरकत करके लोगों को भाईचारे व आपसी एकता का संदेश दिया।
विधायक ललित नागर ने कहा कि रामलीला मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि यह हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक ऐसी गाथा है, जो सदैव हमारी आने वाली पीढ़ी को धर्म व भारतीय संस्कृति का संदेश देती रहेगी। उन्होंने कहा कि रामलीला के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को भगवान श्रीराम व उनसे जुड़े हर पात्र के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने के साथ-साथ उन्हें समाज में अपने अधिकारों व अपने कत्र्तव्यों के बारे प्रेरणा मिलती है। श्री नागर ने रामलीला में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान के पात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदर्शित इन पात्रों को लोग वास्तविक रुप में देखते है और उनसे सीख लेते है। उन्होंने कहा कि रामायण जैसे महाग्रंथ समाज को एकता, धर्म, भाईचारे व सदभावना का संदेश देते है इसलिए इन्हें देखने वाले लोगों को भी इन्हें मनोरंजन का साधन न मानकर इनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने उत्तरांचल युवा जन संगठन द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाली रामलीला के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था  इस प्रकार के धार्मिक आयोजन के माध्यम से समाज में लोगों को अच्छे कार्याे का संदेश दे रहे है, जिनके लिए संस्था के पदाधिकारी बधाई के पात्र है। श्री नागर ने उपस्थित लोगों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शाे को अनुसरण करते हुए समाज व धर्महित में कार्य करने का आह्वान किया। इससे पूर्व उत्तरांचल युवा जन संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विधायक ललित नागर का समारोह मे पधारने पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मनीराम पात्री, जगत सिंह रावत, गिरीश लखेड़ा, एमएस असवाल, भारती मैडम, महीपाल नेगी, राजू रावत, विक्रम रावत, मंगल सिंह पटवाल, कमल पौरषरियाल, सुनील उनियाल, चंद्रमोहन भंडारी, आलोक घांडियाल, स्वयंवरदत्त जगमोला, संजय जगमोला, हरीश घांडियाल, उमेश काला, राजू नागर, रोहताश चौधरी, जोगेन्द्र पायला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY