– बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 मिला अज्ञात शव
– पुलिस मामले की जांच में जुटी
todaybhaskar.com
faridabad| बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया। जब यात्रियों ने प्लेटफार्म नंबर-3 पर एक शव देखा। मामले की सूचना तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को दी गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5.30 बजे के आसपास सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर-3 पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र देखने से 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस की मानें तो शव के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। मृतक के शरीर पर मटियाले रंग का जैकेट, लुंगी है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति के मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी।