प्रसूता वार्ड में पुरुषों को देख चौंक गए सीएमओ

प्रसूता वार्ड में पुरुषों को देख चौंक गए सीएमओ
bk hospital

-प्रसूता वार्ड में मौजूद पुरुषों को लेकर सीएमओ ने जताई नाराजगी
todaybhaskar.com
faridabad। सीएमओ गुलशन अरोड़ा ने जिला सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ को प्रथम तल स्थित प्रसूता वार्ड में कई खामियां मिलीं। जिसको लेकर सीएमओ ने मौजूद कर्मचारियों को लताड़ लगाई।
शुक्रवार को सीएमओ गुलशन अरोड़ा ने प्रथम तल स्थित प्रसूता वार्ड एवं अन्य वार्ड का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था में खामियां होने पर सीएमओ ने सफाई कर्मचारियों को लताड़ लगाई, उन्होंने कहा कि यहां हर थोड़ी देर बाद सफाई की जाए ताकि किसी भी अन्य को बीमारी न हो। जच्चा-बच्चा वार्ड में मौजूद पुरुषों और बच्चों को लेकर भी सीएमओ ने नाराजगी जताई। कर्मचारियों को सीएमओ ने कहा कि इस वार्ड में इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। इसलिए वार्ड में अन्य लोगों को न आने दिया जाए। सीएमओ ने यह तक कह ड़ाला कि यदि व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

प्रसूता वार्ड में पुरुषों की मौजूदगी खतरनाक!  
जिला सिविल अस्पताल के प्रथम तल पर बना प्रसूता वार्ड एवं निकू वार्ड की सुरक्षा कई बार सवालों के घेरे में रह चुकी है। वार्ड में हर समय पुरुषों की मौजूदगी को देखा जा सकता है। जिससे अन्य महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY