नशा मुक्ति की ओर फरीदाबाद

नशा मुक्ति की ओर फरीदाबाद
brahmakumari centre news

Todaybhaskar.com

Faridabad| फरीदाबाद पुलिस और ब्रह्माकुमारीज के सहयोग से चलाये जा रहे “नशा मुक्त फरीदाबाद” अभियान  के तहत दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| जिसमे एक कार्यक्रम पालीगाँव पुलिस चोकी में किया गया जिसके तहत लगभग 70 लोगो ने भाग लिय, जिसमें क्रेशर ज़ोन के मलिक,ट्रॅन्सपोर्टर और ड्राइवर उपस्थित थे.इस अवसर पर ए.सी.पी. राजेश चेची ने कहा कि नशे को समाज से ख़त्म करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा|

इंसान पहले अपना परिवर्तन करे,नशे की लत छोड़े और फिर इस कार्य में सहयोग करे. ब्रह्माकुमारी पूनम ने कहा कि नशे से न केवल हम स्वयं की जीवन बर्बाद करते हैं बल्कि परिवार में भी सबकी जीवन में अशांति और दुख लाने के निमित बनते हैं. कार्यक्रम के पश्चात लगभग 30 लोगो ने नशा छोड़ने का प्राण किया|

दूसरा  कार्यक्रम नवादा में आयोजित किया गया जिसमे लगभग   75 लोगो ने भाग लिया, जिसमें बबलू भड़ाना,पार्षद महेश , चोकी इंचार्ज संदीप ,डबुआ कॉलोनी  भी उपस्थित थे. अंत में स्थानीय लोगो ने नशे की  बीमारी को खत्म  करने के लिए एक जुट हो काम कर पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का बीड़ा उठाया. बी. के. सुधा ने मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया और अंत में शराब ,बीड़ी जैसे नशे को खत्म करने के लिए दवाइयाँ भी  दी गई.इस अभियान के तहत 10 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है|

 

 

LEAVE A REPLY