धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में आती है सुख-समृद्धि : लखन सिंगला

धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में आती है सुख-समृद्धि : लखन सिंगला
lakhan singla

todaybhaskar.com
faridabad । हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री गोगा जी सेवा समिति द्वारा ओल्ड फरीदाबाद स्थित पथवारी मंदिर से बाबा जाहरवीर गोगा जी की भव्य शोभयात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा पथवारी मंदिर से आरंभ होकर मुय बाजार होते हुए मंदिर प्रांगण में आकर सपन्न हुई।
गोगा जी की मनमोहक शोभयात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया और जगह-जगह इस शोभायात्रा का लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस शोभा यात्रा में मुय अतिथि रुप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला व विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा नेता राजेश नागर ने शिरकत करते हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में समाज की उन्नति व सुख-समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओंं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि मनुष्य को अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में परमात्मा की भक्ति के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए क्योंकि परमात्मा की भक्ति से जहां मानसिक व शारीरिक विकार दूर होते है वहीं अच्छे विचार हमारे मन-मस्तिष्क में आते है इसलिए समय-समय पर ऐसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। उन्होंने श्री गोगा जी सेवा समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समिति हर वर्ष बाबा जाहरवीर गोगा जी की विशाल शोभायात्रा व जागरण आयोजन करती है, इसके लिए वह बधाई के पात्र है और उमीद जताते हुए कि भविष्य में इसी प्रकार बाबा जाहरवीर गोगा जी की कृपया समाज के लोगों पर बनी रहेगी। समिति के प्रधान मनीष गोयल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षाे से बाबा जाहरवीर गोगा जी का उत्सव मनाते आ रहे है, इस दौरान जहां वह विशाल जागरण का आयोजन करते है वहीं विशाल शोभायात्रा के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन करते  है। उन्होंने कहा कि शहर में सुख-समृद्धि व आपसी भाईचारे बना रहे इसलिए वह बाबा जाहरवीर गोगा जी का उत्सव मनाते है।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने शोाायात्रा में आए मुयातिथि लखन कुमार सिंगला व अन्य आगुंतकों का स्मृ़ति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता ओपी भाटी, बिजेंद्र प्रसाद गर्ग, लालाराम गोयल, विनोद आनंद, राकेश अग्रवाल, सुनील यादव, अनिल मित्तल, बीडी कौशल, दिनेश गर्ग, किरणपाल ठाकुर, हरिकिशन चौहान, गिर्राज सैनी, प्रवीन ठाकुर, , अशोक कुमार, जगदीश शर्मा, आशुतोष सिंगला, राकेश गोयल, दीपक गर्ग, बीर सिंह यादव, शेखर गर्ग, सुभाष गुप्ता, किशन सूर्यवंशी, सतीश मित्तल, संजय मंगला, राकेश अग्रवाल, पवन सैनी व मनोज माहौर सहित अनेकों शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY