देवी-देवताओं की धरोहर है भारत देश : ललित नागर

देवी-देवताओं की धरोहर है भारत देश : ललित नागर
mla lalit nagar faridabad

श्रीमद भागवत में विधायक ने लिया व्यास जी से आर्शीवाद
todaybhaskar.com
faridabad। ओम एंक्लेव बंसतपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने शिरकत करके व्यास जी विजय किशन जी महाराज से आर्शीवाद लिया। उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि भारत देश देवी-देवताओं की धरोहर है और हमारी संस्कृति में ऐसी कई पौराणिक कथाएं है, जो आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें शांति का संदेश देते है और कोई भी धर्म हिंसा की इजाजत नहीं देता, इसलिए सभी धर्म हमें भाईचारे का संदेश देते है। श्री नागर ने कहा कि ऋषि-मुनियों की भूमि भारत में धर्म का अह्म स्थान है, धर्म हमें जहां सद्मार्ग के रास्ते पर ले जाते हैं वहीं धार्मिक ग्रंथ हमें सच्चाई, भाईचारा, प्रेम, सद्भाव व एकजुटता के लिए प्रेरित करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने भी सच्चाई के लिए संघर्ष किया और अधर्मियों का संहार किया। विधायक ललित नागर ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से धर्म के प्रति लोगों में आस्था बलवती होती है और इस आस्था से आत्मविश्वास को बल मिलता है और आत्मविश्वासा के द्वारा ही व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें परमात्मा का स्मरण और आत्मविश्वास के साथ अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस श्रीमद भागवत कथा में दूरदराज के क्षेत्रों से आए महिला-पुरूषों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। इस मौके पर चो. खेमचंद, मुकुटपाल, दीवान जी, विक्रम सिह, राजवीर सिंह, रामस्वरुप, सुरेश शर्मा राकेश, हंसराज, लाल बाबू, रामप्रसाद, मेघसिंह, कालीचरण, बलवीर, रमेश मौर्या, भोलेराम, थापा जी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY