क्राइम ब्रांच पुलिस ने 27.30 लाख रुपये के नए नोट पकडे

क्राइम ब्रांच पुलिस ने 27.30 लाख रुपये के नए नोट पकडे
new currency

todaybhaskar.com
faridabad| दो हजार रुपए के नए नोटो की एक खेप फरीदाबाद में भी पकड़ी गयी है जिसमे पुलिस ने अलग अलग दो मामलों में 64 लाख रुपये के नए नोटों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच पुलिस ने 27.30 लाख रुपये के साथ चार युवकों और मुजेसर पुलिस ने 37 लाख रुपये के साथ दो युवकों को पकड़ा। सभी को इनकम टैक्स विभाग को सौंपा गया है। यह लोग 18 से 20 फीसद कमीशन लेकर नोट बदलने के लिए आए हुए थे। छह दिन पहले सूरजकुंड थाना पुलिस भी 8.90 लाख रुपये के साथ चार युवकों को पकड़ चुकी है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र रावल ने बताया कि मंगलवार दोपहर को उनकी टीम गश्त पर थी। सूचना दी मिली कि लोग ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में लाखों रुपये के नए नोट लेकर आए हैं। यह लोग 500-1000 के पुराने नोटों के बदले 18 से 20 फीसद कमीशन लेकर नए नोट बदलने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। उनकी टीम ने रेड मारी। सादी वर्दी में टीम ने लोगों को ढूंढना शुरू किया। एक व्यक्ति पुराने नोटों की जगह नए नोट बदलने की बात कर रहा था। नोट बदलने की बात कही गई तो उसने 20 फीसद कमीशन मांगा। झांसे में फंसने के बाद वह पुलिस टीम को अपनी कार के पास ले गया। कार में तीन और लोग बैठे थे। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए युवक सतीश सरदाना और अमित गुप्ता दिल्ली के रहने वाले हैं, पकड़े गए रुपयें में 21.30 लाख इनके हैं बाकी छह लाख बहादुर सिंह निवासी नीमका और प्रवीण निवासी गौतमबुद्ध नगर के हैं। इसके अलावा मुजेसर थाना पुलिस ने भी गुड़गांव निवासी दो युवकों से मुजेसर क्षेत्र से कार से 37 लाख रुपये के दो-दो हजार के नए नोट बरामद किए हैं। उन्हाेंने भी कमीशन लेकर नोट बदलने की बात कबूली है। युवकों की पहचान सुनील यादव और भूपेंद्र यादव के रूप में हुई है। उनसे भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY