todaybhaskar.com
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने महिला दिवस पर अपने भाषण के जरिए एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चाहे उनकी आवाज दबाने की लाख कोशिशें हों, लेकिन वह डंके की चोट पर कहते हैं कि कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं से बलात्कार होता है.
कन्हैया ने खुद की तस्वीर के सोशल मीडिया में वायरल होने के मुद्दे पर कहा, ‘आज आठ मार्च है. महिला दिवस है. आज उनका नाम नहीं लूंगा. आज ही के दिन हमारी फोटो को गलत तरीके से पेश किया गया है. मैं 21 साल का हूं. मेरी दोस्त मुझे बच्चा कहती है, उसे टीचर बना दिया.’
‘देशद्रोह का स्टिकर चिपका रहे हैं ये लोग’
राष्ट्रवाद पर चोट करते हुए कन्हैया ने आरएसएस और बीजेपी को घेरने की कोशिश की और कहा कि ये लोग ‘देशद्रोह’ का स्टिकर लेकर घूमते हैं और जिस पर चाहते हैं चिपका देते हैं.
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि जवानों से ज्यादा बहादुर व्यापारी है. ये जो बोलते हैं उससे पलट जाते हैं. एक तरफ भारत माता की जय कहते हैं, दूसरी तरफ महिलाओं को वेश्या कहते हैं. जेएनयू देश की समस्या पर बहस करता है तो इसे खत्म करना चाहते हैं.’ कन्हैया ने कहा, ‘लोग मेरे कपड़ों पर सवाल उठा रहे हैं. कहते हैं कि इतना महंगा जैकेट पहना है, इनको पता नहीं ये जैकेट राजनाथ सिंह की पुलिस ने दिया है.’
‘पहले रेप किया गया फिर मारा गया’
सुरक्षाबलों पर रेप का आरोप लगाते हुए कन्हैया ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर महिलाओं से रेप हो रहा है. इस देश में कस्टडी में रेप होता है. मैरिटल रेप होता है. उन्होंने कहा, ‘गुजरात का उदाहरण उठाकर देख लीजिए. पहले महिलाओं का बलात्कार किया फिर मारा गया.’