टूडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद।सेक्टर-21 स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के कलाधर्मी छात्रों ने भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान साल एक शुरूआत अनेक के अंतर्गत सेक्टर-12 स्थित कन्वेनशन सेन्टर पर आयोजित कला प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम, द्वितिय और प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किए।
सूचना मंत्रालय के डी.ए.वी.पीए विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के विजेजाओं में ह्तिक चपराना ने प्रथम, शालिनी ने द्वितिय और प्रवेश ने प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किए। स्कूल के छात्रें ने एजुकेशन फेयर में भी भाग लिया। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने सभी छात्रों को अपना आर्शिवाद देते हुए विजेता छात्रों को सम्मानित किया।