टुडे भास्कर डॉट कॉम
यशवी गोयल
लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन लाने का दावा करने वाली भाजपा को जनता ने देश की सत्ता तो सौंप दी परन्तु वही सरकार ऐसे अच्छे दिन लाएगी इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
सरकार ने रेल किराए में बढ़ोतरी कर बता दिया कि सभी की नजर गरीब के ही पेट पर है। गरीब की सवारी कही जाने वाली इंडियन रेल के किराए में बढ़ोतरी से लगात है कि मोदी सरकार भी सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं व सांसदों को मंत्री पद देकर उनके अच्छे दिन लाने के अजेंडे पर जुट गई है। कहते हैं कि किराया बढ़ाकर वह सुविधाएं देंगे। ऐसी भी क्या जल्दी है। सुविधाएं देने के बाद किराए बढ़ा लेते। जनता को अखरता भी नहीं। फिर दो सरकारों के काम करने के तौर तरीकों में बदलाव भी देख ही लेते। लेकिन सही कहा है कि हुक्मरान सभी एक तरीके से सोचते हैं। जनता पर दिन पर दिन महंगाई का बो बढता जा रहा है। मोदी सरकार यहीं नहीं रूकी अब खबर आ रही है कि एलपीजी सिलिंडर की कीमत में भी इजाफा हो सकता है। सरकार बजट के बाद हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दाम में 10 रूपए का इजाफा कर सकती है। तो फिर मोदी जी यही अच्छे दिन जनता के आएंगे। ऐसे अच्छे दिनों की दरकार तो हमने आपसे नहीं करी थी सरकार।